देहरादून, 3 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तराखंड में नंदा देवी की पूर्वी चोटी के पश्चिमी पर्वत श्रंखला से मई में लापता हुए पर्वतारोहियों के शवों को भारतीय वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टरों ने बुधवार सुबह एयरलिफ्ट किया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के सूत्रों ने कहा, “बीते महीने 18,000-18,900 फुट की उंचाई से मिले शवों को मंगलवार सुबह एयरलिफ्ट कर 15,600 फुट नीचे लाया गया है।”
चीता हेलीकॉप्टरों ने शवों को मुनस्यारी आधार शिविर-1 में लाया, जहां से उन्हें पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय ले जाया गया।
पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट विजय जोगडांडे ने बताया कि इसके बाद सभी सात शवों को आगे की जांच के लिए उत्तराखंड पुलिस के हवाले कर दिया गया। पंचनामा और अन्य औपचारिकताओं के बाद शवों को नैनीताल जिले के हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पूरी कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले आईटीबीपी अधिकारी ने कहा, “किसी भी शव को कोई क्षति नहीं पहुंची है, क्योंकि वे सभी बर्फ के नीचे दबे थे।”
भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के एक संपर्क अधिकारी सहित सात विदेशी पर्वतारोहियों की आठ सदस्यीय टीम 25 मई को नंदा देवी पूर्व चोटी पर जाते समय लापता हो गई थी।
आईटीबीपी की खोजी टीम ने 23 जून को सात शवों को खोज निकाला था। लापता आठ पर्वतारोहियों को खोजने के दौरान खराब मौसम ने काफी परेशानियां उत्पन्न की।