आजकल बड़े परदे पर छा रहे अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हाल ही में मीडिया से रूबरू हुए। नवाज़ ने इस बात का खुलासा किया कि वो कभी कोई हीरो नहीं बनना चाहते थे। उनका यह कहना है कि दुनिया में ऐसा कोई शख्स नहीं जिसमें कोई बुराई न हो। हीरो में भी खामिया होती है। नवाज़ ने यह भी कहा कि वो ऐसी किसी भी भूमिका को नहीं मानते जो सकारात्मक या नकारात्मक हो।
नवाज़ ने बताया कि इसी कारणवश उनको एक हीरो की भूमिका बड़े परदे पर निभाने में कभी रूचि भी नहीं हुई। वो नकारात्मक किरदारों को पूर्वता देते आये है। नवाज़ ने अपनी आगामी फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ का प्रचार करते हुए कहा कि इस फिल्म में वो उत्तर प्रदेश के जेम्स बांड के किरदार में दर्शकों को लुभाते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने अपनी फिल्म के नायक को बाकि फिल्मों के नायक से भी काफी अलग बताया।
इस फिल्म में सिद्दीकी एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में नज़र आ रहे है। उनका यह किरदार देखकर आपको ‘ गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में उनका रोल ज़रूर याद आ जायेगा। खून खराबे के साथ, सिद्दीकी इसमें देसी रोमांस भी करते हुई दिखाई दे रहे है। इस फिल्म में सिद्दीकी एक दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ शर्त लगाते है। शर्त यह होती है कि जिसने पहले 2 में 3 लोगों को अपनी बन्दूक से मार गिराया, वो सारे पैसे ले जायेगा और जो हार जायेगा, वो इस बिज़नेस से आउट हो जायेगा। इसी के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी घूमती रहती है।
कुशन नंदी निर्देशक फिल्म में सिद्दीकी के अलावा, दिव्या दत्त और बिदिता बेग भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म 25 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।