Sun. Jan 19th, 2025
    बर्थडे स्पेशल: जानिए 'फैशन' अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के बारे में कुछ रोचक तथ्य 

    बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मुग्धा गोडसे आज अपना 33वा जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है और कुछ रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया है। चूँकि आज उनका जन्मदिन है, आइये बतातें हैं कि इस फैशन अभिनेत्री के बारे में कुछ रोचक तथ्य-

    Mugdha Godse

    मुग्धा ने मधुर भंडारकर की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘फैशन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनके किरदार जेनेट सेक्वेरा ने सभी की प्रशंसा हासिल की और उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड का नामांकन भी मिला। उसके बाद, इस खूबसूरत अदाकारा ने ‘आल थे बेस्ट: फन बेगिंस’, ‘हीरोइन’ और अरविन्द स्वामी के विपरीत तमिल फिल्म ‘थानी ओरुवन’ भी की।

    Mugdha Godse

    उनका जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। मुग्धा ने अपने संघर्ष के दिनों में छोटे मोटे काम किये थे। खबरों के मुताबिक, मुग्धा ने एक पेट्रोल पंप में सेल्सगर्ल का काम किया था।

    MUGDHA GODSE

    अभिनेत्री जो काफी समय से बड़े परदे से गायब हैं, अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी में पूर्व मॉडल और अभिनेता राहुल देव को डेट कर रही हैं। 2015 में, दोनों ने रियलिटी शो ‘पावर कपल’ में भाग लिया था लेकिन अभिनेता की तबियत खराब होने की वजह से, उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

    MUGDHA-RAHUL

    अभिनय लेने से पहले, मुग्धा ने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है जिसमे से शाहरुख़ खान के साथ एक क्लोज-अप विज्ञापन है और एक एयरटेल का विज्ञापन।

    Mugdha Godse

    33 वर्षीय अभिनेत्री ने कई राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक किया है। इस सिज़लिंग अदाकारा ने मॉडलिंग इंडस्ट्री में पांच साल से ज्यादा गुजारे हैं और साथ ही कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रखा है।

    MUGDHA

    2004 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लेने से पहले, मुग्धा ने ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट जीता था।

    Image result for Mugdha Godse Gladrags Mega Model Hunt

    न केवल उन्होंने भारत के सबसे बड़े ब्यूटी कांटेस्ट फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया बल्कि सेमीफाइनल्स तक भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाई थी।

    Image result for Mugdha Godse

    अभिनेत्री ने लोकप्रिय एडवेंचर रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में भी भाग लिया था।

    क्या मुग्धा गोडसे जल्द रखने जा रही हैं टीवी की दुनिया में कदम?

    फिल्मो की बात की जाये तो, अभिनेत्री आखिरी बार 2015 में आई हिंदी फिल्म ‘बेज़ुबान इश्क़’ में नज़र आई थी जिसमे ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ अभिनेत्री स्नेहा उल्लल ने भी अभिनय किया था।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *