रूद्रपुर (उत्तराखंड), 13 जून (आईएएनएस)| यहां खेली गई तीसरी यूथ नेशनल्स चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग में एसएससीबी के मुक्केबाजों ने सबसे ज्यादा पदक जीते तो वहीं महिला वर्ग में हरियाणा (Haryana) का जलवा रहा।
एसएससीबी ने 10 में से नौ स्वर्ण पदक अपने नाम किए तो वहीं एक कांस्य पदक भी उसके हिस्से आया। हरियाणा की कुल आठ महिला खिलाड़ी पदक ले जाने में सफल रहीं जिनमें पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।
एसएससीबी के मुख्य मुक्केबाज भावेश कट्टीमानी ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन कर हरियाणा के अंकित को 5-0 से परास्त कर सोने का तमगा जीता। एसएससीबी के हर्ष चौधरी ने 75 किलोग्राम भारवर्ग और लक्ष्य चाहर ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में सोने का तमगा जीता।
वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की मिनाक्षी ने 51 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की संदीप कौर को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दे स्वर्ण जीता और हरियाणा का खाता खोला। हरियाणा की पूनम ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में राजस्थान की अर्शी खन्ना को 5-0 से मात दे स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में हरियाणा नौ, दिल्ली ने तीन, उत्तर प्रदेश ने दो और मध्य प्रदेश ने तीन पदक जीते।
महिला वर्ग में हरियाणा के बाद राजस्थान का नंबर रहा जिसने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित छह पदक जीते। पंजाब ने पांच और मणिपुर तथा उत्तर प्रदेश ने तीन-तीन पदक अपने नाम किए।