Sun. Jan 19th, 2025
    मुकेश अम्बानी सबसे अमीर आदमी

    भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में रिटेल क्षेत्र में अपना दांव लगाया है। इसके अंतर्गत रिलायंस ने रिटेल इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए लग्जरी परिधान फर्म फ्यूचर101 डिजाइन और जेनेसिस कलर्स में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।

     रिलायंस का बयान  :

    अपने इस सौदे पर रिलायंस ने बयान दिया की रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल), जोकि आरआईएल की एक इकाई है, ने फ्यूचर101 डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड में 2.5 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी को 1.99 करोड़ में हासिल की है।

    इसके रिलायंस रिटेल वेंचर्स जोकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही इकाई है, ने भी हाल ही में जेनेसिस कलर्स लिमिटेड में 9.44 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी कुल 45 करोड़ रूपए में हासिल की है। ऐसा करने के बाद रिलायंस की जेनेसिस कलर्स में कुल हिस्सेदारी 29.07 प्रतिशत हो गयी है।

    रिलायंस ने कहा कि अधिग्रहण से रिटेल उद्योग में अपनी पैठ मजबूत होगी और उद्योग में अपने मूल्य को बढ़ाने के लिए दीर्घकालिक रणनीति का समर्थन करने में मदद मिलेगी। शेयरों के अधिग्रहण के लिए कोई नियामक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं थी और निवेश संबंधित पार्टी लेनदेन के भीतर नहीं होता है। 

    फ्यूचर101 का हालिया प्रदर्शन :

    यह 7 फरवरी, 2019 को किया गया है और इस ऐसा करने के बाद फ्यूचर101 में इसकी कुल हिस्सेदारी 15 प्रतिशत हो गयी है। बतादें की फ्यूचर101 लक्ज़री परिधान का विनिर्माण, वितरण और बिक्री करती है। इस कंपनी ने वर्ष 2017-18 में कुल 22.18 करोड़ का वार्षिक कारोबार किया है।

    जेनेसिस कलर्स के बारे में जानकारी :

    जेनेसिस लक्ज़री फैशन जिमी चू, अरमानी, पॉल स्मिथ और बोटेगा वेनेटा जैसे प्रीमियम ब्रांडों को वितरित करता है। इसने जीएलएफ लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और जेनेसिस ला मोड प्राइवेट लिमिटेड में क्रमश: 38.45 करोड़ रुपये और 10.57 करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसके अलावा, इसने जीएमएल इंडिया फैशन प्राइवेट लिमिटेड और जीएलबी बॉडी केयर प्राइवेट लिमिटेड में से प्रत्येक के लिए क्रमशः 4.48 करोड़ रुपये और 16 लाख रुपये में से प्रत्येक का 50 प्रतिशत स्टेक का अधिग्रहण किया।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *