Mon. Dec 23rd, 2024
    मुकेश अंबानी

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी जिन्होंने रिलायंस जिओ लांच करके पूरे टेलिकॉम सेक्टर में तहल्का मचा दिया अब जल्द ही नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग नेटवर्क्स को टक्कर देने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी भारत के पहले इन्टरनेट टाइकून बनना चाहते हैं।

    दा इकोनॉमिस्ट द्वारा कुछ समय पहले प्रकाशित की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अपनी सेवा जिओ के साथ, ,मुकेश अंबानी ने भारतीय टेलीकॉमों का उत्थान किया और अपने देश को बदल दिया। अब वह आगे जाकर भारतीय जेफ बेजोस या जैक मा बनना चाहते हैं, इसके लिए वे जिओ को लॉन्च पैड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। 

    जिओ का शानदार प्रदर्शन :

    मुकेश अंबानी के इस उत्थान में जिओ की एक मुख्या भूमिका रही है जिसके प्रदर्शन से उनकी संपत्ति में भारी इजाफा देखने को मिला है।

    प्रॉफिट के आंकड़े :

    कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया की जिओ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 831 करोड़ रूपए रहा जोकि पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में केवल 504 करोड़ रूपए था।

    आय के आंकड़े :

    रिलायंस जिओ की परिचालन आय पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल 6,879 करोड़ रूपए थी जोकि इस साल 50.9 प्रतिशत से बढ़कर कुल 10,383 करोड़ रूपए हो गयी है। पिछले साल के मुकाबले इतना बढना जिओ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

    ग्राहकों से संबंधित आंकड़े :

    ग्राहकों की संख्या के बारे में रिलायंस जिओ ने बताया की दिसम्बर 2018 तक इसक ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ के पार हो गयी थी। इसके साथ ही इसकी आय प्रति ग्राहक 130 रूपए आ गयी थी जोकि पिछली तिमाही में 131.7 रूपए देखी गयी थी।

    मुकेश अंबानी की संपत्ति के आंकड़े:

    ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, अंबानी अब 47.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पृथ्वी पर 11वें सबसे अमीर आदमी हैं। साल 2019 में अब तक, आरआईएल प्रमुख की कुल संपत्ति 2.75 बिलियन डॉलर बढ़ी। लेकिन यह जानना सबसे दिलचस्प था कि जब आरआईएल 1,200 रुपये के स्तर पर पहुंचा तो अंबानी की संपत्ति सिर्फ एक दिन के समय में 1.73 अरब डॉलर बढ़ गई। 

    जल्द ही दुनिया के शीर्ष 10 अमीर व्यक्तियों में होंगे शुमार :

    विशेषज्ञों के अनुसार यदि मुकेश अंबानी की संपत्तियो इसी गति से बढती रही तो वे जल्द ही दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में शामिल हो जायेंगे। ऐसा करने के लिए मुकेश अंबानी को अपनी सम्पत्ति में केवल कुछ अरब और जोड़ने हैं। इसके बाद वे जल्द ही गूगल एवं ओरेकल के संस्थापकों को पीछे छोड़कर शीर्ष 10 की सूचि में आ जायेंगे। विशेषज्ञों का माना है की ऐसा होने में ज्यादा समय नहीं बचा है।

    गुजरात में अंबानी करेंगे 3 लाख करोड़ का निवेश:

    कुछ समय पहले हुए वाइब्रेंट गुजरात समिट में अंबानी ने घोषित किया की जल्द ही आने वाले वर्षो में रिलायंस गुजरात में 3 लाख करोड़ रुपयों का निवेश करेगा। इससे रिलायंस गुजरात में नए प्लांट स्थापित करके रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहता है।

    नया ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लांच करने की योजना :

    विषेशज्ञों के अनुसार मुकेश अंबानी की मुख्या योजना अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों से प्रतिस्पर्धा करने की है जिनमें नेटफ्लिक्स अमेज़न प्राइम वालमार्ट इत्यादि है। रिलायंस जिओ लांच करना उनकी पहली योजना थी जिससे उन्होंने भारतीय टेलीकॉम बाज़ार पर काबू पाया और बड़ी संख्या में ग्राहक जोड़े। अब वे जल्द ही स्वयं का  ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लांच करने वाले है। इसकी घोषणा उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात सुम्मिम्त में की थी।

    ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म भी करेंगे लांच :

    वैश्विक डिजिटल सामग्री वितरण मंच लाइमलाइट नेटवर्क के एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय दर्शक अब प्रत्येक सप्ताह औसतन आठ घंटे 28 मिनट के लिए ऑनलाइन वीडियो सामग्री देख रहे हैं, जबकि वे हर सप्ताह टीवी देखने के समय से अधिक हैं।

    हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार टेलिकॉम मार्किट में जिओ शीर्ष पर पहुँचने वाल है। अब तक जिओ के पास 280 मिलियन ग्राहक जुड़ चुके हैं। ऐसे में जिओ की योजना नेटफ्लिक्स जैसा ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लांच करना है। यदि जिओ ऐसा करता है तो उसे उसके बड़े ग्राहक नेटवर्क का बड़ा फायदा मिलने वाला है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *