Tue. Nov 5th, 2024
    मुकेश अम्बानी सबसे अमीर आदमी

    एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में प्रति दिन के हिसाब से 300 करोड़ का इजाफ़ा हो रहा है। मुकेश अंबानी इस समय देश के सबसे धनी व्यक्ति हैं। जियो सेवा के लॉंच करने के बाद से ही उनकी संपत्ति में गज़ब का इजाफ़ा देखने को मिला है।

    इसी के साथ ही उनकी कुल संपत्ति करीब 3 लाख 71 हज़ार करोड़ रुपये से बी अधिक है। ज्ञात हो कि मुकेश अंबानी पिछले 7 सालों से भारत में सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं।

    इसी के साथ जियो सेवा के लॉंच के बाद से ही रिलायंस के शेयरों की कीमतों में भी करीब 45% का इजाफ़ा हुआ है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति हिंदुजा फ़ैमिली, लक्ष्मीनिवास मित्तल और अज़ीम प्रेमजी की कुल संपत्ति के योग से भी ज्यादा है।

    भारत में इस वक्त 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति रखने वाले करीब 831 लोग हैं, जिनकी संख्या 2017 में महज 617 थी।

    देश के 10 बड़े अरबपतियों की सूची

    इस समय 3,71,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी पहले स्थान पर, 1,59,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के के साथ हिंदुजा फ़ैमिली दूसरे स्थान पर, 1,14,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लक्ष्मीनिवास मित्तल तीसरे स्थान पर, 96,100 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ ही अज़ीम प्रेमजी चौथे स्थान पर, 89,700 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ दिलीप शंघवी  पांचवे स्थान पर काबिज हैं।

    हालाँकि सूची में शामिल अन्य सभी अरबपतियों की तुलना में मुकेश अंबानी उनसे कई गुना आगे हैं और यही वजह है कि मुकेश अंबानी इतने लंबे समय से देश में अरबपतियों की सूची में नंबर एक की पोजीशन पर काबिज हैं।

    गौरलतब है इसके उलट उनके भाई अनिल अंबानी की संपत्ति में लगातार होती गिरावट के कारण अब वो इस सूची से ही बाहर हैं। मुकेश इस वक़्त रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *