Thu. Jan 23rd, 2025

    मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)| पेप्सिको इंडिया ने मुंबई के समुद्र तटों और नदियों के सबसे बड़े सफाई अभियान ‘जल्लोष : क्लीन कोस्ट’ में हिस्सा लेने के लिए गैर लाभकारी संगठन प्रोजेक्ट मुंबई के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। यह पहल आज मीठी नदी से प्रारंभ हुई और पूरे मुंबई में 9 समुद्र तटों और 4 नदियों पर एक साथ आयोजित की जा रही है।

    यह अभियान भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के विजन के अनुरूप है और इसे विश्व प्रकृति कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ), रिवर मार्च, बीच वॉरियर्स, माहिम बीच क्लीन अप जैसे अन्य जाने-माने संगठनों का समर्थन और सहयोग मिल रहा है।

    इस पहल के अवसर पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसीद्ध) के आयुक्त प्रोजेक्ट मुंबई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक शिशिर जोशी, पेप्सिको इंडिया में गवर्नमेंट अफेयर्स की वाइस प्रेसिडेंट नीलिमा द्विवेदी और भारत की प्रमुख ट्रैवल सेलिब्रिटी शेनाज ट्रेजरी की मौजूदगी रही।

    यह अभियान मुंबई के गिरगांव चौपाटीए वर्ली, दादर, माहिम, बांद्रा, वसोर्वा, जुहू और मड जैसे लोकप्रिय बीच के साथ-साथ शहर से होकर बहने वाली चार नदियों पोइसर, मीठी, ओशिवारा और दहीसर के किनारों पर भी सक्रिय रहा। इस 3 दिवसीय अभियान का समापन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होगा।

    प्रोजेक्ट मुंबई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक शिशिर जोशी ने कहा, “जल्लोष-क्लीन कोस्ट एक ऐसी बड़ी पीपीपीपी पहल है, जो पीपुल (नागरिकों), पब्लिक (राज्य और शहर प्रशासन) प्राइवेट (कॉरपोरेट्स) को मुंबई और एमएमआर के जलस्रोतों को बचाने और साफ करने के एक उद्देश्य के लिए साथ लाती है। जल्लोष के भागीदारों के रूप में पेप्सीको का जुड़ाव खुशी की बात है।”

    पेप्सिको इंडिया में गवर्नमेंट अफेयर्स की वाइस प्रेसिडेंट नीलिमा द्विवेदी ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2025 तक अपनी 100 प्रतिशत पैकेजिंग को बदलकर रिसाइकिल योग्य, कम्पोस्ट योग्य, या जैविक रूप से अपघटित होने योग्य बनाना है। पेप्सिको 2021 तक प्रभावी प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की दिशा में अपनी पूरी प्लास्टिक पैकेजिंग को इकट्ठा करनेए अलग-अलग छांटने और संवहनीय रूप से रिकवर करने के लिए कई राज्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *