Sat. Nov 23rd, 2024
    पुलिस

    मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)| डॉक्टर पायल एस. तडवी की कथित खुदकुशी मामले की जांच अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    इससे पहले खुदकुशी के लिए उकसाने और अन्य आरोपों के चलते मुंबई की अदालत ने आरोपी तीन महिला वरिष्ठ डॉक्टरों, भक्ति मेहर, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

    मुंबई पुलिस के प्रवक्ता मंजूनाथ शृंग ने आईएएनएस से कहा, “पायल तडवी की मौत से जुड़े मामले की गंभीरता और महत्व को देखते हुए, जांच क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दी गई है।”

    तडवी के परिवार के वकील नितिन सतपुते ने आईएएनएस से कहा, “हमने मांग की थी कि परिस्थितियों को देखते हुए इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाना चाहिए। हमने शिवसेना नेता नीलम गोरे के साथ इस पर चर्चा की, जिन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने इस मामले को उठाया।”

    गायनेकोलॉजी में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा 26 वर्षीय ताडवी ने 22 मई को सरकार द्वारा संचालित बीवाईएल नायर अस्पताल में अपने छात्रावास के कमरे में खुदकुशी कर ली थी।

    उसके परिवार ने दावा किया कि व्यक्तिगत उत्पीड़न, मुस्लिम आदिवासी पृष्ठभूमि और जातिवादी टिप्पणियों से तंग आकर उसने खुदकुशी की। इसके लिए उसे उकसाया गया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *