Thu. Dec 19th, 2024
    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

    मुंबई में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बाढ़ ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर रखा है। शहर में सही बचाव न होने पर जब मीडिया ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सवाल किया, तो उन्होंने भड़ककर कहा, कि आप खुद रोक लीजिए बारिश को।

    आपको बता दें कि मुंबई में कल बृहन्मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) की बाढ़ से जुडी तैयारियों की जानकारी के लिए मीडिया उद्धव ठाकरे से सवाल कर रही थी। मीडिया के कई प्रश्नों की वजह से उद्धव ठाकरे भड़क गए, और उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘आप खुद रोक लीजिए बारिश’।

    उद्धव ठाकरे का बयान

    ‘आप बारिश रोकिए तब…मुझे बताइये कि मुझे क्या करना चाहिए। यह मत सोचिए कि मुंबई पर सिर्फ आपका एकाधिकार है। हम लोगों की सेवा करते हैं, यही वजह है कि उन्होंने हमें फिर सत्ता में भेजा।’

    इसक बाद्द शहर के भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे को बारिश की वजह से होने वाली तक़लीफ के लिए अपना घमंड छोड़ना चाहिए और जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने उद्धव पर टिपण्णी करते हुए कहा कि, ‘ठाकरे को अपनी बात के प्रमाण देने चाहिए क्योंकि जब बादल फटने की बात होती है तो आप हजारों लोगों की सुरक्षा की बात करते हैं। ऐसी टिप्पणियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।’

    उद्धव ठाकरे ने इससे पहले बारिश पर एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि, ‘नौ किलोमीटर की ऊंचाई’ पर बादल शहर पर मंडरा रहे थे और अगर वे फट जाते तो उसका बेहद गंभीर परिणाम होता।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।