Wed. Dec 18th, 2024
    आग

    मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)| मुंबई के बोहरी मोहल्ले में स्थित एक इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

    एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की है।

    बीएमसी आपदा नियंत्रण के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को रात के करीब 10.20 बजे पर यहां आग लगी।

    25 नंबर डब्बू स्ट्रीट पर स्थित पंजाब महल आवासीय इमारत में इलेक्ट्रिकल वायरिंग की वजह से आग लगी और बाद में यह फैल गई।

    इसके कुछ ही समय बाद दमकल कर्मी 11 लोगों को बचाने में कामयाब रहे।

    शुक्रवार तड़के करीब 3.30 बजे आग बुझाने के बाद चौथी मंजिल पर दो शव पाए गए।

    फ्रीडा मास्टर और नफीसा गीतन के रूप में दोनों की पहचान की गई और दोनों की ही उम्र 60 साल है।

    इस हादसे में दो दमकलकर्मी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *