मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जिन्होने अबतक मुंबई इंडियंस की टीम के तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा करवाया है, उन्होनें अपनी टीम में आए भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का स्वागत बड़ी गर्मजोशी के साथ किया है।
मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 18 दिसम्बर को लगी निलामी में युवराज सिंह को दूसरे राउंड के आखिरी मिनट में अपनी टीम में खरीदा था, उसके बाद मुंबई फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी ने कहा कि यह 11 सालो में अबतक की सबसे अच्छी डील रही है। अब युवराज का स्वागत मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी दोनो हाथों के साथ किया हैं। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमो में से एक है।
Welcome to the city of heroics @YUVSTRONG12 https://t.co/EiPXBKtUKO
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 19, 2018
आईपीएल नीलामी के पहले राउंड में युवराज सिंह को किसी फ्रेंचाइजी ने नही खरीदा, उसके बाद युवराज सिंह को प्लेयर पूल में रखा गया था, फिर बाद में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें दूसरे राउंड में 1 करोड़ में खरीदा।
आकाश अंबानी ने नीलामी के मेजबान प्रसारणकर्ता से कहा ” ईमानदारी से कहूं तो, हमारे पास युवराज और मलिंगा को खरीदने के लिए बजट रखा था, लेकिन जब आपको युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी एक करोड़ में मिल जाए तो इससे अच्छी 11 साल के इतिहास में इससे अच्छी चोरी कुछ नहीं हो सकती, उन्होनें अबतक सभी ट्रॉफी जीती है, इस बार वह आईपीएल ट्रॉफी जीतेंगे।”
हमने युवां खिलाड़ियो के अनुभव पर ध्यान केंद्रित किया, लकिन हमने युवराज और मलिंगा के लिए वशिष्ठ भूमिकाए पहचानी है।”
साल 2015, आईपीएल ऑक्शन में युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 16 करोड़ में खरीदा था, लेकिन फिर आईपीएल के बाजार में उनकी बोली घटती गई। पिछले सीजन युवराज सिंह को 2 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था, लेकिन पिछले सीजन उनके बल्ले से रन नही निकले जिसके चलते पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उनसे कांट्रेक्ट खत्म कर दिया। पिछले सीजन पंजाब से खेलते हुए युवराज सिंह 8 मैचो में कुल 65 रन ही बना पाए थे। अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा की 2019 आईपीएल में उनको बल्ला चलता है कि नही।