Mon. Nov 18th, 2024
    मुंबई इंडियंस

    रविवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भी बहुत अहम था। क्योंकी अगर केकेआर के हारने में पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। और दोनो के बीच हुए मैच में ठीक ऐसा ही देखने को मिला।

    कोलकाता की टीम को इस मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एसआरएच की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

    हैदराबाद की टीम अब 8 मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना करेगी।

    मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेले गए मैच की बात करे तो केकेआर की टीम के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण था। एक शानदार शुरुआत के बाद भी टीम एक विशाल स्कोर खड़ा करने में असफल रही। टीम का असफलता का सबसे बड़ा कारण आंद्रे रसेल बने जो लसिथ मलिंगा की गेंद पर विकेटकीपर क्विटंन डी कॉक को कैच थमा बैठे।

    कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में केवल 133 रन ही बना सकी। जिसमें क्रिस लिन की 41 और रॉबिन उथप्पा की 40 रन की पारी भी शामिल थी।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने यह लक्ष्य 23 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की 55 और सुर्याकुमार यादव की 46 रन की नाबाद पारी भी शामिल थी।

    इस जीत के साथ अब मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है और मुंबई की टीम अब पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार 7 मई को भिड़ेगी।

    कैसे टीमें आईपीएल के फाइनल में जगह बना सकती है-

    मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेले मंगलवार को जो टीम जीतती है वह सीधे आईपीएल के फाइनल में जगह बनाएगी।

    वही दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में जो टीम विजय होती है। वह उस टीम से भिड़ेगी जो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में हार का मुंह देखेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *