Thu. Jan 23rd, 2025
    वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप

    भारत की चैंपियन खिलाड़ी सैखोम मीराबाई चानू ने अमेरिका में चल रही वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है, और वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का खिताब भी। आपको बता दें मीराबाई चानू ने अमेरिका के अनाहिम में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए 85 किलोग्राम से अपने खेल की शुरुआत की और उसके उपरांत 109 किलोग्राम का भार उठा अपना करिश्माई खेल दिखाते हुए उन्होंने भारत के लिए गोल्ड ला दिया।

    आपको बता दें इस वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुल 265 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। यह जान के आपको हैरानी होगी कि भारत ने 2 दशक पहले यानि लगभग 22 साल पहले वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था, जिसका ख्वाब भारत की पहली वर्ल्ड चैंपियन कर्णम मल्लेश्वरी ने पूरा किया था।

    दरसअल, खिताब जीतने के बाद जब पदक लेने का समय आया तो चानू तिरंगे को देख भावुक हो उठी और उनकी आँखें भी नाम हो गई। वर्ल्ड चैंपियनशिप में थाईलैंड की सुकचारोन तुनिया ने रजत और सेगुरा अना इरिस ने कांस्य पदक जीता। इस बार डोपिंग से जुड़े मसलों के कारण रुस, चीन, कजाखस्तान, उक्रेन और अजरबैजान जैसे भारोत्तोलन के शीर्ष देश इसमें भाग नहीं लिया।