Fri. Jan 17th, 2025
    तेजस्वी यादव

    वैसे तो समूचा लालू परिवार का ही मीडिया वालों से 36 का आंकड़ा रहा है लेकिन आज कल तेजस्वी यादव मीडिया से खासे नाराज चल रहे है। तेजस्वी मीडिया वालों को लेकर आक्रमक हो गए है। उनके हिसाब से समूची मीडिया सरकार के हाथों बिक गई है और सभी पत्रकार उनकी पार्टी आरजेडी के खिलाफ हो गए है।

    तेजस्वी ने कल मीडिया वालों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्होंने मीडिया को बिकाऊ से लेकर, सरकारी भोपू तक कहा। लालू के बेटे का आरोप है कि बिहार बंद के दौरन जिस तरह की खबरे मीडिया के माध्यम से देश विदेश को दिखाई गयी वो पूरी तरह से झूठी और गलत थी जिससे उनकी पार्टी को काफी नुकसान हुआ है।

    तेजस्वी ने बंद के दौरान किसी महिला की समय पर हस्पताल न पहुँच पाने के कारण मौत की खबर का खंडन किया। उन्होंने इस बारे में बाकायदा सबूत पेश करते हुए ट्वीट किया कि “बंद के दौरान एम्बुलेंस में मौत की जिस झूठी ख़बर को सरकार का एक भोंपू चैनल अपने जीवन-मरण का सवाल बनाए हुए है वह सफ़ेद झूठ का कारोबार कर रहा है। मृतक छाहारिया देवी की कल पटना में ईलाज के क्रम में मौत हो गयी थी जिसे यह बिकाऊ चैनल आज बंद के कारण हुई मौत बता रहा है। देखें”

    एक और ट्वीट से उन्होंने मीडिया वालों पर एकतरफा रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि “नीतीश ज़िंदाबाद के नारों में लीन चैनल और सीएम की प्रचार एजेन्सी का ठेका उठाये चैनल को सत्य नहीं दिखता।राजद कार्यकर्ता मृत को वापस घर ले जा रही एम्बुलेंस को भी रास्ता दिला रहे है। चैनल को संबंधित थाने और एसडीओ से सत्य और झूठ इसकी पुष्टि करनी चाहिए”

    तेजस्वी ने दावा किया कि जिस खबर के कारण उनकी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है वो नकली है। उन्होंने कहा कि सरकारी विज्ञापनों पर पलने वाले कुछ चैनलों ने झूठ कहा है कि महिला की मौत रास्ते में हुई थी। दरअसल वीडियो में जो दिखाया जा रहा है उसके हिसाब से महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी क्यूंकि एमबुलेन्स पटना से हाजीपुर जा रही थी।

    पहले भी कर चुके है मीडिया पर वार

    तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियावालों को पीटा था
    तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियावालों को पीटा था

    तेजस्वी यादव वैसे भी मीडिया को लेकर काफी आक्रमक रहते है। कुछ समय पहले की ही बात है जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने मीडियावालों को पीटा था जिसके कारण विवाद बढ़ गया था। इससे पहले भी सीबीआई छापों के बाद लालू के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने मीडिया वालों के साथ बदसलूकी की थी।