वैसे तो समूचा लालू परिवार का ही मीडिया वालों से 36 का आंकड़ा रहा है लेकिन आज कल तेजस्वी यादव मीडिया से खासे नाराज चल रहे है। तेजस्वी मीडिया वालों को लेकर आक्रमक हो गए है। उनके हिसाब से समूची मीडिया सरकार के हाथों बिक गई है और सभी पत्रकार उनकी पार्टी आरजेडी के खिलाफ हो गए है।
तेजस्वी ने कल मीडिया वालों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्होंने मीडिया को बिकाऊ से लेकर, सरकारी भोपू तक कहा। लालू के बेटे का आरोप है कि बिहार बंद के दौरन जिस तरह की खबरे मीडिया के माध्यम से देश विदेश को दिखाई गयी वो पूरी तरह से झूठी और गलत थी जिससे उनकी पार्टी को काफी नुकसान हुआ है।
तेजस्वी ने बंद के दौरान किसी महिला की समय पर हस्पताल न पहुँच पाने के कारण मौत की खबर का खंडन किया। उन्होंने इस बारे में बाकायदा सबूत पेश करते हुए ट्वीट किया कि “बंद के दौरान एम्बुलेंस में मौत की जिस झूठी ख़बर को सरकार का एक भोंपू चैनल अपने जीवन-मरण का सवाल बनाए हुए है वह सफ़ेद झूठ का कारोबार कर रहा है। मृतक छाहारिया देवी की कल पटना में ईलाज के क्रम में मौत हो गयी थी जिसे यह बिकाऊ चैनल आज बंद के कारण हुई मौत बता रहा है। देखें”
बंद के दौरान Ambulance में मौत की जिस झूठी ख़बर को सरकार का एक भोंपू चैनल अपने जीवन-मरण का सवाल बनाए हुए है वह सफ़ेद झूठ का कारोबार कर रहा है।मृतक छाहारिया देवी की कल पटना में ईलाज के क्रम में मौत हो गयी थी जिसे यह बिकाऊ चैनल आज बंद के कारण हुई मौत बता रहा है।देखें pic.twitter.com/b7LHEpW7ij
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2017
एक और ट्वीट से उन्होंने मीडिया वालों पर एकतरफा रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि “नीतीश ज़िंदाबाद के नारों में लीन चैनल और सीएम की प्रचार एजेन्सी का ठेका उठाये चैनल को सत्य नहीं दिखता।राजद कार्यकर्ता मृत को वापस घर ले जा रही एम्बुलेंस को भी रास्ता दिला रहे है। चैनल को संबंधित थाने और एसडीओ से सत्य और झूठ इसकी पुष्टि करनी चाहिए”
नीतीश ज़िंदाबाद के नारों में लीन चैनल और सीएम की प्रचार एजेन्सी का ठेका उठाये चैनल को सत्य नहीं दिखता।राजद कार्यकर्ता मृत को वापस घर ले जा रही ambulance को भी रास्ता दिला रहे है।चैनल को संबंधित थाने और SDO से सत्य और झूठ इसकी पुष्टि करनी चाहिए। pic.twitter.com/YOBSgOSED5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2017
तेजस्वी ने दावा किया कि जिस खबर के कारण उनकी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है वो नकली है। उन्होंने कहा कि सरकारी विज्ञापनों पर पलने वाले कुछ चैनलों ने झूठ कहा है कि महिला की मौत रास्ते में हुई थी। दरअसल वीडियो में जो दिखाया जा रहा है उसके हिसाब से महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी क्यूंकि एमबुलेन्स पटना से हाजीपुर जा रही थी।
सरकारी विज्ञापन से सर्वाइव करने वाले कुछ चैनल गलत खबर चला रहे है कि बंद के दौरान Ambulance में एक मरीज़ की पटना लाने के क्रम में मौत हो गई दरअसल मौत के बाद मृत को पटना से वापस घर ले जाया जा रहा था।Video में साइनबोर्ड देखे Ambulance पटना से हाजीपुर जा रही थी ना कि Vice-versa pic.twitter.com/LR6hxoG2Yk
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 21, 2017
पहले भी कर चुके है मीडिया पर वार
तेजस्वी यादव वैसे भी मीडिया को लेकर काफी आक्रमक रहते है। कुछ समय पहले की ही बात है जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने मीडियावालों को पीटा था जिसके कारण विवाद बढ़ गया था। इससे पहले भी सीबीआई छापों के बाद लालू के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने मीडिया वालों के साथ बदसलूकी की थी।