Thu. Jan 23rd, 2025
    चिन्मई श्रीपदा

    जैसी लगा कि मीटू कैंपेन थम गया है वैसी एक और खबर आ गयी। साउथ की मशहूर गायिका चिन्मई श्रीपदा को न्याय माँगना महंगा पड़ गया। उन्होंने हाल ही में तमिल गीतकार वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके चलते उन्हें डबिंग आर्टिस्ट्स यूनियन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

    चिन्मयी ने ट्वीट कर इस खबर की जानकारी देते हुए कहा,‘‘तो यह समझने के लिये काफी है कि मुझे डबिंग यूनियन से हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि मैं तमिल फिल्मों में आगे डब नहीं कर पाऊंगी। कारण यह बताया गया है कि मैंने दो साल से सदस्यता शुल्क नहीं चुकाया।’’

    उन्होंने हाल ही में आई हिट फिल्म ’96’ में अपनी आवाज़ दी थी जिसपर भावुक होकर उन्होंने कहा,”खैर, ऐसा लगता है कि ‘96’ मेरी आखिरी तमिल फिल्म होगी। अगर मुझे हटाने का फैसला बरकरार रहता है तो तमिल डबिंग परिदृश्य में अंत के लिहाज से यह एक अच्छी फिल्म है। अलविदा…।’’
    चिन्मई का ऐसा मानना है की ये फैसला उनके इलज़ाम लगाने की वजह से लिया गया है।
    उन्होंने टॉलीवूड में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी “मन मस्त मगन,तेरे बिना ” जैसे कई गाने से अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। फ़िलहाल वे अमेरिका में एक कॉन्सर्ट में व्यस्त हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *