विराट कोहली इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो में से एक है और भारतीय बल्लेबाजी क्रम के भी स्टार बल्लेबाज है बात यही खत्म नही होती चल रहे आगामी विश्वकप में कप्तान के रुप में भी उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि कप्तान के रुप में यह उनका पहला विश्वकप होने वाला है। टीम को अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और इससे पहले खेले गए दो अभ्यास मैचो में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारा था और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होने दूसरा मैच जीता था।
कोहली वर्तमान में एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे है और वह 2015 विश्वकप के बाद से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। वह लगातार टीम के लिए रन बनाते आए है चाहे फिर वह पहले बल्लेबाजी करते हो या बाद में बल्लेबाजी करते हुए, सफल रन चेज में उनका औसत हमेशा 100 से अधिक रहा है।
उन्हे रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और बल्लेबाजी विभाग में कभी-कभी निर्भर एमएस धोनी से भी मदद मिली है लेकिन एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय कप्तान की राय है कि कोहली इस टूर्नामेंट में भारत की सफलता की कुंजी है।
दबाव की परिस्थितियो में भारत के लिए विराट कोहली अहम- मिस्बाह
पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने वर्तमान भारतीय कप्तान को टीम के लिए अहम बताया है अगर टीम विश्वकप में आगे तक जाना चाहती है। टीम ने अभी तक विश्वकप टूर्नामेंट में एक भी मैच नही खेला है और ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक फायदा है कि वह विपक्षी टीम को मजबूती और खामियां देख सकती है।
मिस्बाह उल-हक ने इंडिया टुडे सालाम क्रिकेट कॉन्क्लेव के हवाले से कहा, ” विराट कोहली भारत के लिए अहम होने वाले है। इसमें कोई संदेह नही है कि उनके पास एमएस धोनी, रोहित शर्मा और एक अच्छी गेंदबाजी है। लेकिन मेरा मानना फिर भी यही है कि दबाव की परिस्थितियों में विराट कोहली अहम खिलाड़ी होंगे।”