Wed. Jan 22nd, 2025
    मिशेल स्टार्क

    आईपीएल 2018 संस्करण के मेगा ऑक्शन का आरंभ बेंगलुरु में हो चुका है। सभी टीमों के अधिकारियों से सुशोभित इस ऑक्शन की शुरुआत काफी ज़बरदस्त रही। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क, जो कि 2015 क्रिकेट विश्वकप की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के एक अहम खिलाड़ी थे, को लेकर कोलकाता और पंजाब की टीमों में काफ़ी गर्मागर्मी रही।

    आईपीएल के पिछले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे मिशेल स्टार्क ने खुद को फ्रेंचाईजी से इसलिये अलग कर लिया था, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपना ध्यान लगा सके। मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और इसी वजह से ताज़ा ऑक्शन में सभी की नज़र उन पर टिकी थी।

    एशेज़ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 4-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मिशेल स्टार्क को लेकर कोलकाता और पंजाब आपस में लंबे समय तक संघर्ष करते रहे। पंजाब ने 9.2 करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी थी, मगर अंततः कोलकाता ने 9.4 करोड़ की रकम लुटा कर मिशेल स्टार्क को अपने नाम कर लिया।

    कोलकाता ने अपनी टीम का हिस्सा रहे क्रिस लिन को भी वापस खरीद लिया, वे लिन को इसीलिए रिटेन नहीं कर पाए क्योंकि वे पहले ही सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन कर चुके थे। गंभीर के भविष्य पर स्थिति अभी भी धुंधली है।