Mon. Dec 23rd, 2024
    पत्नी से उम्र के फासले पर दिया मिलिंद सोमन ने जवाब

    मिलिंद सोमन को कौन नहीं जानता, इस उम्र में भी लड़कियाँ उनकी हॉट बॉडी को देखकर पागल हो जाती हैं। मगर वे सिर्फ इसी कारण सुर्ख़ियों में नहीं रहते बल्कि इस बार मुद्दा है उनका और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर का रिश्ता। जब इस साल की शुरुआत में उन दोनों की शादी हुई तो उन दोनों ने अपनी उम्र के फासले के कारण काफी सुर्खियाँ बटोरी। लेकिन दोनों ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब मिलिंद ने आखिरकार इस पर जवाब देने के बारे में सोचा।

    उन्होंने बताया कि उम्र का फ़ासला उनके लिए बिलकुल मायने नहीं रखता। आगे उन्होंने बताया कि ऐसे रिश्तों में हमेशा दो लोगों की प्रष्ठभूमि, उम्र, संस्कृति और अनुभव अलग अलग होते हैं। तो बेहतर यही है कि इन मतभेदों को समझो और स्वीकार करो, कमियों की नज़र से ना देखो।

    मुँह तोड़ जवाब देने के वजाय, मिलिंद ने रिश्तों को लेकर कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हर रिश्ते में, कुछ पुरानी आदतें होती हैं जिसे नज़रंदाज़ करना जरूरी होता है ताकी रिश्ता सकारात्मक, स्वस्थ और मजबूत बना रहे।

    उन्होंने आगे ये भी बताया कि अंकिता को सुखी महसूस कराना और जो वो हासिल करना चाहती हैं उसमें उनकी मदद करना उनके लिए कितना जरूरी था।

    अगर काम की बात की जाये तो मिलिंद अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चक्कर में महीने के 20 दिन यात्रा करते हैं। ये कंपनी उन्होंने 1989 में स्थापित की थी।

    इसके अलावा, उनका एक स्टार्ट-अप भी है जो महिलाओं के लिए एक्टिववियर बनाता है और एक दूसरी कंपनी है जो एनर्जी बार बनाती है। वो एक संस्था में भी व्यस्त है जो मासिक धर्म स्वच्छता पर सक्रीय रूप से काम कर रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *