एथेंस, 8 जुलाई (आईएएनएस)| किरियाकोस मित्सोताकिस ने सोमवार को ग्रीस के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। ग्रीस के चुनावों में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के पूर्ण बहुमत हासिल करने के साथ वामपंथी सीरिजा सरकार का अंत हो गया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में अपने पूर्ववती एलेक्सिस सिप्रास की शपथ के विपरीत मित्सोताकिस ने बाइबिल पर हाथ रखकर पद की शपथ ली। इस दौरान एथेंस के आर्कबिशप इरोनायमोस द्वितीय मौजूद रहे। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन में कई आर्थोडॉक्स प्रतिनिधि भी पारंपरिक समारोह में मौजूद रहे।
इसमें राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपोउलोस, उनकी पत्नी व तीन बच्चों ने भाग लिया।
सरकारी मुख्यालय की तरफ रवाना होने से पहले मित्सोताकिस ने चुनावी रात के अपने संदेश को दोहराया, “लोगों ने देश को बदलने के लिए हमें एक मजबूत जनादेश दिया है। आज से हम कड़ी मेहनत शुरू करेंगे।”