भारतीय कप्तान मिताली राज को विश्व कप के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी विश्व टीम की कप्तान के तौर पर चुना गया है। आईसीसी ने सोमवार को 12 सदस्यों की एक विश्व टीम का चयन किया है जिसमे भारत की और से मिताली राज, सेमि-फाइनल में 171 रनों की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा शामिल हैं। इस टीम में इंग्लैंड की पांच खिलाडी, दक्षिण अफ्रीका की तीन, भारत की तीन और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
जाहिर है गत विश्व कप में भारत की और से मिताली राज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। मिताली ने भारत की और से टूर्नामेंट में 409 रन बनाये थे और भारत की और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी थी। उन्होंने विश्व कप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह वनडे इतिहास में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। मिताली के इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें विश्व टीम में जगह मिली है। आपको बता दें कि मिताली को 2009 में भी विश्व टीम का हिस्सा बनाया गया था।