Wed. Dec 25th, 2024
    मिताली राज और हरमनप्रीत कौर

    भारतीय महिला टीम को शुरुआती चारो मैच जीतने के बाद सेमीफाइल मे अपनी जगह बननाने के बाद टी-20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और उनका टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया।

    भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टीम ना जगह मिलने से सबको हैरान कर दिया था और यह फैसला फैंस, विशेषज्ञो और मिताली राज के मैनेजर को बिलकुल पसंद नही आया।

    मिताली राज जो कि इस टूर्नामेंट में एक अच्छे फार्म और बिना इंजरी के दिखाई दे रही थी उनको फिर भी टीम में जगह नहीं दी गई।

    मैच हारने के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह फैसला टीम की भलाई के लिए किया गया था और टीम ने इससे पहले खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को सेम टीम के साथ मैच हराया था। हालांकि मिताली के मैनेजर अनीश गुप्ता कप्तान के इस फैसले पर जमके बरसे और कहा कि वह एक अयोग्य कप्तान हैं।

    उनकी टिप्पणियां भारत के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद आई। उन्होनें कहा कि बीसीसीआई महिला राजनीति पर विश्वास करती हैं खेल पर नहीं उन्होनें कहा कि मिताली एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कि इस पूरे टूर्नांमेंट में भी दिखा और हरमनप्रीत कौर एक अविकसित, जूठी और अयोग्य कप्तान हैं।

    यह बयान उनके ट्वीटर अकाउंट से सामने आया और थोड़ी देर बाद उन्होनें अपने इस पोस्ट के साथ ट्वीटर से अपना अकाउंट भी हटा दिया। ईएसपीएन से बात करते हुए उन्होनें कहा की वह अकाउंट उनका ही हैं।

    भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में ऑलआउट होके इंग्लैंड के सामने 113 रनों का लक्ष्य रखा था।

    इंग्लैंड नें 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करके टी-20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। रविवार 25 नवंबर को इंंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *