भारतीय टीम जो कि 2017 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में मिली हार को नही भुला पायी हैं। भारतीय टीम को अभी चल रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से शुक्रवार को भिड़ना हैं। इंग्लैंड की टीम नें भारतीय टीम को पिछले साल वनडे विश्वकप में 9 रनों से हराया था।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक बहुत बेहतरीन फार्म में नजर आयी हैं और वह अपने ग्रुप के चारो मुकाबलो को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
भारतीय टीम नें अपने पहले मुकाबले में सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम को 48 रनों से मात दी थी, जिसमे कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदो में 101 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में भारत की टीम पाकिस्तान की टीम से भिड़ी थी और यह मुकाबला जीतकर अपने सेमीफाइनल खेलने के इरादो को पक्का कर लिया।
तीसरे मैच में भारत की टीम ने आयरलैंड की टीम को 52 रन से हराकर 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में जगह बना ली थी। उसके बाद आखिरी और चौथे ग्रुप मैच में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया की टीम से हुई जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 48 रनो से मात दी थी। भारतीय महिला टीम नें पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी-20 के विश्वकप मैचों में हराया हैं।
इंग्लैंड महिला टीम जो की 2017 की विश्वकप विजेता टीम हैं, उनकी टीम इस छोटे फार्मेट की सबसे खतरनाक टीम भी हैं। भारतीय टीम ने पिछले मैच में मिताली राज को आराम के कारण टीम में शामिल नहींं किया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम नें उनको में जगह मिल गई हैं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन टीम के फाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी हैं, और उन्होनें हमेशा टीम के लिए बड़े मैचों में योगदान दिया है। उन्होनें इस टूर्नामेंट की दो बड़ी टीम न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (101) और (43) रन की पारी खेली हैं। वह इस वक्त टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (167) रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। भारत की टीम कि स्मृति मंधाना (144) सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। सेमीफाइनल मैच के लिए टीमों का चयन कुछ इस तरीके से किया गया हैं।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमीमा रॉड्रिग्स, मिथाली राज, दीप्ति शर्मा, दयालान हेमलता, वेद कृष्णमूर्ति, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव, एकता बिष्ट, तान्या भाटिया (विकेट), मंससी जोशी, देविका वैद्य, अनुजा पाटिल।
इंग्लैंड: हीदर नाइट (कप्तान), टैमी बीअमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, ताश फर्रान, किर्स्टी गॉर्डन, जेनी गुन, डेनियल हैज़ेल, एमी जोन्स, नेटली साइवर, अन्या श्रुबोल, लिंसी स्मिथ, फ़्रैन विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, डेनियल वैट।