Sun. Jan 19th, 2025

    फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि वह मिड लाइफ क्राइसिस से होकर गुजर रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने पर्सनल वार्डरोब में कुछ रंगीले व चमकीले पोशाकों को शामिल किया है। करण जौहर ने कहा, “मनीष मल्होत्रा की अपनी एक विशिष्ट समझ है।

    एक डिजाइनर के तौर पर वह बेहद आकर्षक और तेज-तर्रार हैं, लेकिन जब अपने खुद के पहनावे की बात आती है तो वह बहुत साधारण हैं। मुझे लगता है कि मैं मिड लाइफ क्राइसिस से होकर गुजर रहा हूं तो रंगीले और चटखदार पोशाकें पहन रहा हूं। मैं उम्र के जिस दौर में हूं उससे निपटने का हमारा अपना तरीका है।”

    चैट शो ‘नॉट जस्ट सुपर स्टार्स’ पर करण जौहर, मनीष मल्होत्रा संग शामिल हुए और अपने निजी स्टाइल के बारे में बात की। यह शो जी कैफे पर प्रसारित होता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *