भारत की लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में एक संसदयीय प्रतिनिधि समूह साउथ एशियन स्पीकर समिट में शामिल होने के लिए जायेंगे जिसके आयोजन 1 व 2 सितम्बर को आयोजित होगा। इस सम्मेलन का आयोजन माले में किया जायेगा और इस समारोह की थीम “विकसित सतत लक्ष्यों को हासिल” करना होगा।
इसका आयोजन संयुक्त रूप से इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन और मालदीव की संसद करेगी। राज्य सभा के उपाध्यक्ष हरिवंश और राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल दीपक वर्मा के भी इस समारोह में शरीक होने की सम्भावना है।
आईपीयू के बयान के मुताबिक, उच्च स्तर के सम्मेलन का आयोजन पूर्व समारोह के निष्कर्ष पर आधारित होगा और संसद के अध्यक्ष्यो को वार्ता को विकसित करने और एसडीजी को हासिल करने के संसदयीय सहयोग को जारी रखेंगे। पिछले तीन समारोह का आयोजन बांग्लादेश में साल 2016 , भारत में साल 2017 और श्रीलंका में साल 2018 के सदनों में आयोजित किया गया था।
मौजूदा और भावी पीढ़ी के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए संसद, बजट और प्रतिनिधि कार्य एक महत्वपूर्ण भूमिका को अदा करता है। भारत के आलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और मालदीव के संसदयीय अधिकारी भी इस मंच में शामिल होंगे।