Wed. Nov 27th, 2024
    maruti suzuki

    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने देश में अपना 300वां व्यावसायिक वाहन बिक्री केंद्र खोला है।

    मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग व सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, “हमारे कर्मिशियल चैनल नेटवर्क में विस्तार ग्राहकों के साथ समायोजन का प्रमाण है।”

    उन्होंने कहा, “हमारे बिक्री नेटवर्क में विस्तार के अलावा, मारुति सुजुकी अपने सर्विस नेटवर्क में भी विस्तार कर रहा है। देश के 1,780 शहरों में 3,630 सर्विस सेंटर हो चुके हैं, जिससे व्यावसायिक वाहन क्रेताओं का विश्वास बढ़ेगा।”

    कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, तीन साल से भी कम समय में 300 बिक्री केंद्र खोले गए गए हैं, जोकि देशभर में 230 शहरों में मौजूद हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *