Tue. May 7th, 2024
mayawati

लखनऊ, 10 मई (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मोदी ने गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है, वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है।

उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? श्री मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और इसलिए वह ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।”

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मोदी जी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए जातिवाद का खुलकर इस्तेमाल करते हैं, वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी प्रधानमंत्री बनने देता? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है, क्या यह देश नहीं देख रहा है।”

गौरलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान सपा-बसपा को ‘महामिलावटी’ करार देते हुए कहा कि इन पार्टियों का एक ही मंत्र है, ‘जात-पात जपना, जनता का माल अपना।’

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *