Mon. Dec 23rd, 2024

    राजस्थान में कोटा अस्पताल त्रासदी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गंधी वाड्र पर निशाना साधा है। जहां एक तरफ प्रियंका गांधी सीएए विरोध के दौरान हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार मां और उनके नवजात को लेकर योगी सरकार पर हमलावर थीं। मायावती ने गुरुवार को कोटा के अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर उनकी चुप्पी को लेकर फटकार लगाई है।

    इस क्रम में ट्विट करते हुए मायावती ने कहा कि, कांग्रेस शासित राजस्थान में करीब 100 बच्चों की मौत से उनकी माओं की गोद उजड़ने के बाद भी राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं। इसके लिए मायावती ने उनकी निंदा भी की है।

    मायावती ने आगे प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरह वह यूपी की पीड़ित माओं से मिली अच्छा होता कि वह उस तरह राजस्थान में पीड़ित माताओं से मिलती। जिसकी पीड़ा के लिए उनकी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है। मायावती ने राजस्थान मामले पर उनकी चुप्पी को दुखद बताया है।

    प्रियंका गांधी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा है कि अगर वह कोटा अस्पताल त्रासदी की पीड़ित माताओं से नहीं मिलती हैं। तो यूपी में प्रियंका गांधी का पीड़ित माताओं से मिलना केवल राजनीतिक स्वार्थ और नाटकबाजी मानी जाएगी। साथ ही मायावती ने यूपी की जनता को इससे सतर्क रहने की भी सलाह दी है।

    ज्ञात हो, बुधवार को प्रियंका गांधी ने 14 महीने की एक बच्ची के मुद्दे को उठाया था। जिसके माता-पिता सीएए विरोध प्रदर्शन के कारण जेल में बंद हो गए थे। जिस वजह से बच्ची को उनसे अलग होना पड़ा था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *