Sat. Nov 23rd, 2024
    मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर

    प्रधानमंत्री मोदी टाइम मैनेजमेंट के लिए जाने जाते है। पीएम का टाइम टेबल कितना भी व्यस्त क्यों न हो, जरूरी कामों के लिए कहीं ना कहीं से वक्त निकाल ही लेते है। इस समय गुजरात और यूपी में चुनाव चले रहे है। मोदी इन चुनावों को लेकर अति गंभीर है, इन सबके बावजूद भी वो ख़ास लोगो से मुलाकात कर उनका सम्मान करना नहीं भूलते।

    अपनी दिनचर्या से कहीं ना कहीं से वो इतना वक्त जरूर निकाल लेते है जिससे वो देश के अतिमहत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात कर सके। गुजरात चुनाव प्रचार प्रसार में सारा दिन व्यस्त रहने के बाद भी मोदी ने हाल ही में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर समेत उनके परिवार से मुलाकात किया।

    मानुषी को सम्मान देते हुए मोदी ने कहा कि “देश को तुम पर गर्व है तुमने देश का मान सम्मान बढ़ाया है”। पुरे परिवार समेत पीएम से मिलने आई मानुषी ने प्रधानमंत्री को अपनी भविष्य की योजनाओ से अवगत कराते हुए बताया कि वो दवाओं कि गुणवत्ता बढ़ाने के लिए काम करना चाहती है जिसपर मोदी ने उनको हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

    मोदी ने कहा कि भविष्य में कभी भी मानुषी को किसी काम के लिए अगर प्रधानमंत्री कार्यालय की जरूरत महसूस हो तो हम उनकी मदद करने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि मानुषी मेडिकल साइंस की स्टूडेंट है और इस समय दवाओं पर अध्ययन कर रही है। मानुषी की तारीफ़ में मोदी ने कहा कि “भारत की बेटी ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है”

    अपनी मुलाकात में मानुषी ने पीएम को भोरसा दिलाया कि वो सरकार की विज़न को आगे बढ़ाने और उनको पूरा करने सहयता करेंगी। मानुषी से हुई मुलाकात की एक पोस्ट ट्वीटर पर डालते हुए मोदी ने लिखा कि “आज मानुषी छिल्लर समेत उनके पुरे परिवार से मुलाकात की, मानुषी को उनकी उपलब्धि पर बधाई देता हूँ”