Sun. Jan 12th, 2025
    सुमित्रा महाजन लोक सभा

    लोक सभा सत्र में आज लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 6 कांग्रेस नेताओं को पांच दिनों के लिए बर्खास्त कर दिया है। कांग्रेस नेताओं पर लोक सभा में दुर-व्यवहार का आरोप है।

    हुआ यह कि दिन का सत्र शुरू होते ही कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर मोब लिंचिंग को लेकर शिकंजा कसा। शुरुआत में सुमित्रा महाजन ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा और कहा कि उन्हें अपनी बात कहने का वक़्त दिया जाएगा। इसके बावजूद सत्र शुरू होते ही कांग्रेस के नेताओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद महाजन ने सत्र 2 बजे तक बंद कर दिया और उसके पश्चात 6 कोंग्रेसी नेताओं को बर्खास्त कर दिया।

    इससे पहले स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस लीडर खरगे को कहा कि वे सभी मुद्दों पर एक सूचि बना कर दें जिसपे चर्चा होनी है। उन्होंने कहा कि वे सरकार विरोधी नारे लगाना बंद कर दें और चुपचाप बैठ जाएँ। इसके बावजूद कांग्रेस नेता मौजूदा सरकार के विरोधी नारे लगते रहे और कागज फाड़कर महाजन की कुर्सी की और फ़ेंक दिए। इसपर सुमित्रा महाजन ने कोंग्रेसी नेताओं को बर्खास्त कर दिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।