Thu. Dec 19th, 2024
    मानसी श्रीवास्तव ने की मोहित अबरोल के धोखाधड़ी के आरोपों और कपिल तेजवानी को डेट करने पर बात

    सेलेब्रिटियों का न केवल काम, बल्कि उनकी व्यक्तिगत ज़िन्दगी भी हर वक़्त लोगो की निगरानी में रहती है। इसका उदाहरण है मोहित अबरोल और मानसी श्रीवास्तव का ब्रेक-अप जिसमे रोज़ कुछ न कुछ खुलता जा रहा है। दोनों का रिश्ता तब सुर्खियों में आया जब अपनी सगाई तोड़ते हुए दोनों ने अपना 8 साल का रिश्ता भी तोड़ दिया था। कुछ दिन पहले, मोहित ने मानसी पर उन्हें धोका देने का इलज़ाम लगाया था, हालांकि बाद में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था।

    और अब मानसी ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने अपने दम पर अपना करियर बनाया है और उन्हें उस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ये बहुत दुखद है कि लोग सोशल मीडिया की लड़ाई से लोगो को जज कर लेते हैं और उन्होंने कभी इस बारे में बात नहीं की है और न ही भविष्य में कभी करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर आगे बढ़ने का मतलब मोहित को धोका देना है, तो वह अशिक्षित हैं।

    Image result for Mohit Abrol and Mansi Srivastava

    उन्होंने आगे साझा किया कि कैसे ब्रेकअप करने के कई कारण थे और वह उनकी बेवफाई या गुस्से पर टिप्पणी नहीं करना चाहती। उनके मुताबिक, “वह मुझे जिस भी रंग, काले या भूरे रंग के साथ चाहे, रंग सकते है। वह शायद एक पीड़ित बनना और सहानुभूति अर्जित करना चुन सकते हैं, लेकिन मैं आत्मसम्मान के साथ रहना पसंद करती हूँ। मुझे दुख है कि मुझे इस तरह का बयान देना पड़ रहा है और उन चीजों के लिए खुद का बचाव करना पड़ रहा है जिन्हें मैंने कभी किया ही नहीं।”

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फोटोग्राफर कपिल तेजवानी के साथ अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गयी हैं, तो उन्होंने कहा-“उनकी वजह से मोहित और मेरे बीच चीज़ें नहीं बिगड़ी हैं। किसी तीसरे इंसान को दोष देना गलत होगा अगर हम अपने बीच चीज़ो को ठीक नहीं कर पाए तो। फ़िलहाल के लिए, मैं इतना कह सकती हूँ कि मैं इस मुश्किल वक़्त में समर्थन देने के लिए अपने परिवार और दोस्तों की आभारी हूँ।”

    Image result for Mansi Srivastava

    “जहाँ तक बात कपिल की है, हमने अभी एक-दूसरे को जानना शुरू किया है और कुछ भी कहने के लिए अभी बहुत जल्दी है। मोहित और मेरे बीच पिछले साल से ही मतभेद हो रहे थे जिसके कारण हमने आखिरकार जनवरी में ब्रेक-अप किया।”

    ये भी पढ़े: मोहित अबरोल ने अपनी पूर्व मंगेतर मानसी श्रीवास्तव पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *