भारतीय स्पेस एजेंसी, इसरो ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि वह ‘लो अर्थ ऑर्बिट’ में परिक्षण करने की तैयारी कर रहा हैं।
आपको बता दें, कि लगभग तीन महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा था कि भारत कुछ लोगो को स्पेस फ्लाइट मिशन पर भेजेगा।
इसरो स्पेस में लगभग 10 परिक्षण करेगा, जिसमें बायोलॉजिकल एयर फ़िल्टर, बायो सेस्नोर, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट इत्यादि शामिल होंगे।
इसरो ने यह भी कहा है कि हम इन शौध को करने के लिए देश भर के सभी विज्ञान केन्द्रों से मदद और सुझाव मांग रहे हैं।
वहीँ उन्होंने बताया कि यह सभी प्रयोग पृथ्वी के पास वाली ऑर्बिट में होंगे और शौध जहाँ पर होंगे वहां सामान्य तापमान होगा व उस जगह का प्रेशर भी लगभग पृथ्वी जैसा ही होगा।
इस प्रोजेक्ट की कीमत 10 हज़ार करोड़ के आस पास होगी और यह इसरो का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट होगा।
इस प्रोजेक्ट से जुडी कई टेक्नोलॉजी और सिस्टम पर रिसर्च चल रही है। जैसे की ह्यूमन रेटिंग सिस्टम, लांच व्हीकल और लाइफ सपोर्ट।