Tue. Dec 24th, 2024
    माइक पोम्पिओ

    अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ (mike pompeo) मंगलवार की रात को तीन दिवसीय यात्रा के लिए भारत पंहुचेगे। एनडीए सरकार की सत्ता में वापसी के बाद भारत और अमेरिका के बीच यह उच्च स्तर की पहली आधिकारिक द्विपक्षीय मुलाकात है। माइक पोम्पिओ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को मुलाकात करेंगे।

    जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्षी के लिए भोज का आयोजन करेंगे। विदेश मंत्रालय क प्रवक्ता के मुताबिक, अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजीद मज़बूत करने के लिए माइक पोम्पिओ की यात्रा एक दोनों पक्षों को एक महत्वपूर्ण अवसर मुहैया करेगी।

    दोनों पक्ष साझा हितो के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलो पर उच्च स्तर की बातचीत करेंगे। अमेरिका और ईरान के बीच तनावों में वृद्धि के दौरान पोम्पिओ भारत की यात्रा पर आये हैं। अमेरिका और भारत के बीच व्यापार मतभेद भी बना हुआ है। 15 जून को भारत ने अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिकारी टैरिफ लगाए थे।

    इससे पूर्व डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से विशेष तरजीह के दर्जे को छीन लिया था। पोम्पिओ की यात्रा जी-20 के सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी की मुलाकात के लिए भी जमीन को तैयार करेगी। इस सम्मेलन का आयोजन 28-29 जून को जापान के ओसाका शहर में होगा।

    20 जून को पोम्पिओ ने जयशंकर को विदेश मंत्री बनने की बधाई दी थी और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने की तरफ अमेरिका के मज़बूत प्रतिबद्धताओं को दोहराया था।

    अमेरिका के राज्य विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ओरटागुस ने कहा था कि “सचिव पोम्पिओ और मंत्री जयशंकर ने खुले और मुक्त इंडो पैसिफिक की सुरक्षा के उद्देश्यों, भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग और अमेरिका-भारत आर्थिक साझेदारी के बाबत भी चर्चा की थी।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *