Sat. Nov 23rd, 2024
    mike pompeo and narendra modi

    अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ तीन दिवसीय भारत यात्रा पर है और वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि “हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। इंडो-पैसिफिक सम्बन्धो के विभिन्न पहलुओं के विचारो का आदान-प्रदान करेंगे।”

    उन्होंने दो तस्वीरें भी जारी की है। उन्होंने ट्वीट कहा कि “पीएम जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 के सम्मेलन के इतर डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे।”

    पोम्पिओ में शुरुआत में इंगित किया कि “वह भारत द्वारा व्यापार बाधाओं को कम करने के लिए अमेरिकी मांग को आगे बढ़ाएंगे। मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठकों के दौरान इन मुद्दों को उठाएंगे। हाल ही में अमेरिका के 25 उत्पादों पर भारत ने शुल्क थोपा था।

    इससे दो हफ्तों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को दिया व्यापार में तरजीह देने को खत्म करने का ऐलान किया था। बीते वर्ष, भारत ने अमेरिका के स्टील और एल्मुनियम में उच्च आयात में शुल्क के प्रतिकार में अतरिक्त शुल्क का ऐलान किया था।

    मंगलवार की रात को अमेरिकी राज्य सचिव भारत पहुंचे थे। इस यात्रा के दौरान ईरान पर प्रतिबंधों को लेकर बातचीत की जाएगी इसके साथ ही भारत की ऊर्जा सुरक्षा की चिंता पर चर्चा होगी। अधिकारी ने कहा कि “चाहबार बंदरगाह को प्रतिबंधों से अलग रखने के लिए हमने भारतीयों से बातचीत की थी। यह बंदरगाह भारत को अफगानिस्तान तक मानवीय सहायता पंहुचाता है, यह एक अन्य क्षेत्र है जहां हमें भारत के साथ कार्य करने में सफलता प्राप्त हुई है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *