टोक्यो, 21 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां बुधवार को ओलम्पिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीता। भारतीय टीम ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में जापान की टीम को 2-1 से पराजित किया।
मेहमान टीम के लिए इस मैच में नवजोत कौर और लालरेमसियामी ने गोल किए। जापान की ओर से एकमात्र गोल मिनामी शिमिजू ने दागा।
राउंड रॉबिन मुकाबले में भी दोनों टीमों का सामना हुआ था जिसमें भारत ने ही 2-1 से जीत दर्ज की थी। भारत ने अपने से मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी 2-2 से ड्रॉ खेला था।
पूरे टूर्नामेंट में भारत को एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी।
इससे पहले, पुरुष टीम ने भी इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी।