Mon. Dec 23rd, 2024
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    एक ओर जहां भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में धूल चटा दी, वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को घुटनों पर ला दिया। किम्बर्ली में हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 178 रन से हर दिया। फॉर्म में चल रहीं बल्लेबाज़ स्मृति मंधना के शतक और हरमनप्रीत कौर, वी कृष्णमूर्ति के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने 302 रन मात्र 3 विकेट खो कर बनाए और दक्षिण अफ्रीका को एक विशाल लक्ष्य दिया।

    इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर एल ली के अलावा और कोई भी कमाल नहीं दिखा सका। ली ने 73 रन की पारी खेली, कप्तान नैकिर्क ने 17 रन बनाए और इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दोहरे अंक को नहीं छू सका। भारतीय गेंदबाज़ पूनम यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। झूलन गोस्वामी और शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

    दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने जीत कर विश्वकप 2021 में अपना स्थान पक्का कर लिया है और उन्हें अब क्वालीफायर्स खेलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वहीं सिरीज़ हार चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम को चाहिए कि वह अपने सभी विभागों में सुधार लाए और अंतिम मैच को जीत कर एक इज़्ज़तदार तरीके से सिरीज़ का अंत करे। तीसरा एकदिवसीय मैच भारत के लिए एक औपचारिकता मात्र रह गया है और दक्षिण अफ्रीका के लिए सम्मान की लड़ाई।