भारत की स्टार स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा का महिलाओं के ब्लैक बॉल ओपन में बेहतरीन फॉर्म जारी है। चिनप्पा ने अपने प्री क्वार्टफाइनल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त साराह जेन पैरी को मात दी है।
पहले राउंड में दिग्गज निकोल डेविड को मात देने के बाद, उन्होने इंग्लिश खिलाड़ी को 11-4, 6-11, 14-12, 11-19 से मात देकर पीएसए गोल्ड इवेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
"It was close all the way, I'm really happy to come through that one!"@joshnachinappa pic.twitter.com/TPXn4cfUGJ
— Black Ball Squash (@BlackBallSquash) March 12, 2019
सात सालो में जोशना की साराह पर यह पहली जीत थी, इससे पहले वह साल 2012 में चेन्नई ओपन में उनसे जीती थी।
यह चार गेम का मैच होता है लेकिन इस अवसर पर भारतीय खिलाड़ी पूरे नियंत्रण में दिखी है और ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जो पहले गेम से बेहतर हो। उनसे ऊपर रैंक पर चल रही साराह दूसरे राउंड में मजबूत दिखी लेकिन जोशना भी टक्कर देने के लिए तैयार थी।
अंतिम आठ में अब जोशना न्यूजीलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोएल किंग से भिडे़ंगी।