भारतीय महिला टी-20 की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने महिला बिग बैश लीग के चौथे सीजन के लिए होबार्ट हिरिकेन से खेलने के लिए हस्ताक्षर कर दिए हैं। 2017 में सिडनी थंडर से दो साल की डील करने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीजन भी थंडर के लिए खेलेगी।
मंधाना ने विश्व महिला टी-20 कप 2018 में बहुत रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रही। मंधाना अब हिदर नाईट की कप्तानी में होबार्ट हरिकेन की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं।
मंधाना के लिए महिला क्रिकेट लीग में इस साल स्ट्रोम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन सीजन रहा, और उन्होनें इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले जिसमें उन्होनें 421 रन बनाए। जो की सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन थे। जो कि अबतक के महिला क्रिकेट लीग और बीग बैश लीग में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं।
बायें हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 लीग में 174.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इस सीजन उन्होंने 21 छक्के लगाए- जो कि महिला क्रिकेट लीग में विश्व रिकार्ड हैं, और इसके लिए मंधाना को प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट से भी नवाजा गया। उन्होने इस सीजन भारत की मिडल- आर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति की जगह होबार्ट में जगह बनाई। वेदा ने अपना डेब्यू 2017-18 सीजन में किया था।
मंधाना इससे पहले दूसरे बीग बैश सीजन में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलती थी, और उन्होने अपना वह सीजन इंजरी के साथ खत्म करा जो कि उन्हे ठीक 2017 आईसीसी विश्वकप से पहले हुई थी। मंधाना ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे दोबारा महिला बीग बैश लीग खेलना का मौका मिला हैं। मैनें होबार्ट हरिकेन के प्लेयरों के बारे में सुना हैं औऱ मैं जानती हूं कि उनकी टीम का स्काव्ड बहुत अच्छा हैं।
हरिकेन की कौच ब्रिग्स का कहना हैं कि वह अपनी टीम में मंधाना के आने से बहुत खुश हैं। मंंधाना एक बहतरीन पर परफार्मर हैं और उन्होनें विश्व स्टेज में अपने आपको साबित किया हैं, और पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी मैनें देखी थी। हम मंधाना को पर्पल में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
होबार्ट हरिकेन का पहला मुकबला 1 दिसंबर को पर्थ स्कोचर्स के साथ हैं, लेकिन मंधाना 8 दिसंबर को टीम से जुड़ेंगी और मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी।