Sat. Jan 4th, 2025
    bala devi

    लुधियाना, 14 मई (आईएएनएस)| बाला देवी के बेहतरीन हैट्रिक की मदद से मणिपुर पुलिस ने कोल्हापुर सिटी को 7-1 से करारी मात देकर हीरो इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    गुरु नानक स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच में विजेता मणिपुर पुलिस के लिए बाला देवी ने 15वें, 48वें और 79वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

    उनके अलावा प्रमेश्वरी देवी ने 12वें और 90वें जबकि दया देवी और प्रमोदनी चानू ने क्रमश: 58वें और 75वें मिनट में गोल किए।

    कोल्हापुर सिटी की ओर से क्रिस्टल नेना इके ने 21वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

    मणिपुर ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले 15 मिनट के अंदर ही 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद हाफ टाइम तक वह 3-1 से आगे हो गई।

    विजेता मणिपुर ने हाफ टाइम के बाद भी चार और गोल दागकर शान से सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *