Thu. Nov 28th, 2024
    भारतीय महिला फुटबॉल टीम

    लुधियाना, 17 मई (आईएएनएस)| एसएसबी वुमन एफसी ने शुक्रवार को इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एसएसबी ने गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए मैच में हंस वुमन एफसी को 2-0 से हराया।

    दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन एसएसबी ने मिडफील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन कर ज्यादा मौके बनाए और भुनाए भी।

    मैच का पहला गोल 30वें मिनट में एसएसबी की अनिबाला देवी ने किया। यह गोल काउंटर पर हुआ। लैफ्ट फ्रैंक से अनिबाला देवी को पास मिला जिसे उन्होंने नेट में डाल दिया।

    इस गोल ने टीम को आत्मविश्वास दिया। पहले हाफ का अंत होने तक उसने कुछ और मौके बनाए लेकिन सफल नहीं हो सकी।

    दूसरे हाफ में भी एसएसबी की टीम हावी रही। इस दौरान हालांकि विपक्षी टीम ने भी गोल करने की कोशिश की जो असफल रहीं।

    एसएसबी की जीत पक्की लग रही थी। ऐसे में 90वें मिनट में संध्या काच्चपा ने गोल कर स्कोर 2-0 कर हांस वुमन एफसी की वापसी की राह को खत्म कर दिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *