Mon. Dec 23rd, 2024
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप- बी का आखिरी लीग मैच शनिवार रात 8 बजे  प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। दोनो टीम 3-3 मैच जीतकर पहले ही सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। अंक तालिका में भारत अभी दूसरे पायदान पर हैं, अगर आज भारतीय महिला टीम मैच जीत लेती हैं तो अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगी।

    यह मैच दोनो टीमों के लिए औपचारिकता के तौर पर खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहले के रिकार्ड की बात करे तो भारतीय महिला टीम अबतक टी-20 विश्व कप मैचों में ऑस्ट्रेलिया को एक बार भी नहीं हरा पायी हैं। विश्व कप में यह दोनों टीम 6 साल बाद आमने- सामने होंगी।

    भारत के सेमिफाइनल में पहुंचने के सफर की बात करे तो, भारतीय टीम का पहला मैच न्यूज़ीलैंड से हुअा था जिसमें उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम के सामने 195 रनों को लक्ष्य रखा जबाव में न्यूज़ीलैंड की टीम 164 रन ही बना सकी और उन्हें 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों में 103 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दा मैच अवार्ड से नवाजा गया।

    दूसरे मैच में भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान की टीम से हुई जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रन जोड़े और भारत के सामने 134 रनो को लक्ष्य रखा. लक्ष्य को पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर मिताली राज और स्मृति मंदाना ने पहली विकेट के लिए शानदार 73 रनों की साझेदारी की। इस मैच में भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज नें 56 रन बनाए और टीम को जीत दिलवाई। अपनी 56 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दा मैच का अवार्ड मिला।

    भारतीय महिला टीम ने अपना तीसरा मैच आयरलैड के खिलाफ खेला। पहले बैटिंग करने उतरी भारत की टीम ने 20 ओवर में 145 रन बनाए। जबाव में बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने यह मैच 52 रनों से जीतकर सैमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

    लेकिन भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से पार पाना बहुत मुश्किल होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत पर अबतक का पलड़ा भारी हैं, भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम से अबतक एक बार भी नहीं जीत पायी हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *