आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2108 मेंं आयरलैंड को 52 रन से शिकस्त देकर भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
15 नवंबर को खेले गए भारत- आयरलैंड के इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरी मिताली राज नें 56 बॉल खेलते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। उनको अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ दा मैच भी चुना गया।
जवाब में बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम नें 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 93 रन ही बनाए। उनकी टीम से सबसे ज्यादा (33) रन इसोबेल जॉयस ने बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी।
India qualify for the @WorldT20 semi-finals! 🇮🇳
Ireland are beaten by 52 runs – India will battle Australia for the top spot in Group B on Saturday!#INDvIRE scorecard and highlights ➡️ https://t.co/9yRD2FnjHq#WT20 #WatchThis pic.twitter.com/uIIdPCeqZT
— ICC (@ICC) November 15, 2018
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम के ओपनर स्मृति मंदाना औऱ मिताली राज ने भारत को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी, और पहली विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। मंदाना ने 33 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनका विकेट किम ग्रंथ को मिला। भारत का दूसरा विकेट जेमिमा रोड्रिगेज (18) के रुप में 107 रन के स्कोर पर गिरा, उनका विकेट भी किम ग्रंथ को ही मिला।
उनके बाद आयी भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पायी, और वह 3 बॉल का सामना करते हुए 1 छक्के की मदद से केवल 7 रन ही बना पायी। कप्तान के बाद आयी वेदा कृष्णामूर्ति को लूसी रीयली नें (9) रन बनाकर आउट किया। उसके बाद पांचवे विकेट मिताली राज के रुप में (51) रन बनाकर गिरा।
टीम का स्कोर उस वक्त 133 रन था। उसके बाद आयी हेमलता 4 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गई, उनके आउट के बाद क्रीज पर खेल रही दीपती शर्मा और राधव यादव ने टीम के लिए (11) औऱ (1) रन बनाया । 20 ओवर में 6 विकेट खोकर भारत ने इस मैच में आयरलैंड के सामने 146 रनो का लक्ष्य रखा।
भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट राधा यादव और 2 विकेट दीपती शर्मा ने चटकाए। पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर को भी 1-1 विकेट मिला। आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 93 रन बनाए। भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 52 रन से जीत हासिल करके आइसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
आप पुरे मैच की हाईलाइट्स यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं:
https://www.worldtwenty20.com/video/912912