भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां प्रोविंस स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 61 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारतीय टीम वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर चुकी है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 73 रनों पर रोक दिया।
मेजबान टीम की तरफ से किशोना नाइट ने 22 और शैमाने कॉम्पबेल ने 19 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई के आकंड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
भारतीय टीम की ओर से ऑफ स्पिनर अनुजा पाटील ने दो विकेट लिए, जबकि राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्राकर और हर्लीन देओल को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 134 रन बनाए।
मेहमान टीम के लिए वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेम्मिाह रोड्रिग्वेज ने 50 रनों की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के लिए हैली मैथ्यूज, कप्तान अनीसा मोहम्मद और आलियाह एलीने ने एक-एक विकेट चटकाए।