भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार को होबार्ट हरिकेन और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच में 24 गेंदो मे अर्धशतक जड़ा, औऱ होबार्ट हरिकेन की टीम ने 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान मे 196 रन बनाए। मंधाना जो हरिकेन की तरफ से ओपनिंग करने के लिए उतरी थी उन्होने इस मैच मे 13 चौको के मदद से 41 गेंदो मे 69 रन बनाए, जबाव मे बल्लेबाजी करने आयी मेलबर्न स्टार्स की टीम 124 रन पर ऑलआउट हो गयी औऱ होबार्ट हरिकेन ने यह मैच 72 रन से जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेन की टीम ने अपनी ओपनर बल्लेबाज एरिन याज़केरेली का विकेट जल्द ही खो दिया औऱ वह 6 रन बनाकर आउट हो गयी। उसके बाद क्रीज पर आयी हेयली मैथ्युज ने मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजो को बहुत धोया और कई बार गेंद बाउंड्री के पास पहुंचायी। हेयली मैथ्युज ने 30 गेंदो मे 42 रन बनाए जिसमे 4 चौके औऱ दो छक्के शामिल थे और वह 10वे ओवर मे रन आउट हो गयी। उसके बाद 13 वें ओवर में मंधाना भी अपना विकेट गंवा बैठी।
197 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार की टीम ने पारी की पांचवी गेंद मे अपनी विकेटकीपर बल्लेबाज का विकेट खो दिया औऱ वह 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी, उनका विकेट पाइक को अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद मे मिला। वही उनके साथ ओपनिंग करने उतरी रिक्स ने 31 रन बनाए औऱ वह मेग फिलिप्स को शिकार हो गयी।
https://twitter.com/HurricanesWBBL/status/1071551741898846209
मेलबर्न स्टार के मिडल आर्डर मे कोई भी बल्लेबाज रन बनाने मे कामयाब नही हुआ हरिकेन की टीम से नाईट ने तीन विकेट लिए, और पाइक औऱ फिलिप्स ने 2-2 विकेट झटके।
इससे पहले मिताली राज रमेश पोवार विवाद के हाल मे विश्व टी-20 टूर्नामेंट खत्म हुआ था, जिसके बाद भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर औऱ मंधाना ने बीसीसीई को पत्र लिखा था कि पोवार को दोबारा टीम का कोच बनाया जाए, क्योंकि अगला विश्वकप बस 15 महीने दूर है औऱ अगले महीने से न्यूज़ीलैंड दौरा है।