Sun. Jan 12th, 2025
    भारतीय क्रिकेट टीम

    गुड़गांव, 6 मई (आईएएनएस)| वूमैन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया भारत में पहली बार महिलाओं के पहले टी-10 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। यह टूर्नामेंट 10 से 13 मई तक गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

    यह जानकारी एसोसिएशन की अध्यक्ष शक्ति रानी शर्मा ने दी।

    शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि 10-10 ओवर के महिलाओं के मैच प्रयोग के तौर पर आयोजित किये जा रहे हैं। टूर्नामेंट में राज्य स्तर की आठ टीमें भाग ले रही हैं।

    उन्होंने कहा कि उनकी एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महिला टीमों के भी सम्पर्क में है। सम्भव है कि अगले वर्षों में इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलती दिखाई दें।

    हरियाणा स्तर पर कई टूर्नामेंट आयोजित कर चुके सुनील भारद्वाज इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव हैं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले सुबह और शाम दो सत्रों में आयोजित किये जाएंगे और राष्ट्रीय पैनल के अम्पायरों की देखरेख में इन्हें आयोजित किया जाएगा।

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति की सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुलजी और मिताली राज वूमैन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले भाग ले चुके हैं।

    1973 में महिलाओं के पहले वल्र्ड कप से लेकर 2005 के वल्र्ड कप तक भारतीय टीम ने इसी एसोसिएशन के तले भाग लिया था जिनमें भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2005 में साउथ अफ्रीका में आयोजित वल्र्ड कप में रहा था। उस वर्ष भारतीय टीम रनर्स अप रही थी।

    मेजबान हरियाणा वूमैन क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. वंदना मेहता ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा में काफी संख्या में महिलाएं रुचि ले रही हैं। क्रिकेट के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के विकास की दिशा में उनकी एसोसिएशन काम कर रही है। इसके लिए एक्सपर्ट्स की भी सेवाएं ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट का साल भर का कैलेंडर तैयार हो गया है। उनकी कोशिश महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इस खेल से जोड़ने की रहेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *