Tue. Jan 21st, 2025
    वोडाफोन सखी

    वोडाफोन ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नयी स्कीम निकली है। इसके जरिये आप बिना फ़ोन नंबर बताये कहीं से भी अपना रिचार्ज करा सकतीं हैं। यह सेवा बिलकुल फ्री है। वोडाफोन ने इसे ‘वोडाफोन सखी’ के नाम से लांच किया है।

    देश में बढ़ती असुरक्षा के मद्देनज़र वोडाफोन ने महिलाओं के लिए एक ख़ास उपाय निकाला है। देश के कई इलाकों में महिलाओं के नंबर चोरी करने और बेचे जाने के मामले सामने आएं हैं। ऐसे में मोबाइल रिचार्ज करवाना महिलाओं के लिए खासा मुश्किल हो गया था। इससे बचने के लिए वोडाफोन ने ‘वोडाफोन सखी’ नामक एक योजना निकाली है जिसमे आप बिना अपना फ़ोन नंबर बताये किसी भी स्टोर से मोबाइल रिचार्ज करा सकती हैं।

    इस योजना को जनता ने काफी बढ़ावा दिया है। दो साल पहले किये एक सर्वे के मुताबिक पुरुषों की तुलना में 30 करोड़ कम महिलाओं के पास मोबाइल फ़ोन था। इसका मुख्य कारण फ़ोन के जरिये महिलाओं को परेशान करना बताया जा रहा है। ऐसे में वोडाफोन इस मुद्दे पर काम करके अपने लिए अच्छा खासा मार्किट बना सकता है।

    वोडाफोन सखी पैक कैसे लागु करें?

    वोडाफोन सखी पैक को लागु करने के लिए आपको एक मैसेज में “private’ लिखकर 12604 पर भेजना होगा । इसके लागु होने पर आपको एक कोड मिलेगा जिसे आप दुकानदार को बताकर फ़ोन रिचार्ज करा सकती हैं। यह कोड हर 24 घंटे में बदलेगा। इसके अलावा इस सेवा में आपको बिना कोई बैलेंस हुए 10 मिनट के लिए फ़ोन करने की सुविधा देगा। इसके साथ साथ आपको पहले 30 दिनों के लिए फ्री सेहत से जुडी टिप्स भी मिलेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।