Fri. Jan 10th, 2025
    देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र

    2019 लोक सभा चुनावों मे, शिवसेना के स्वतंत्र चुनाव लड़ने के फैसले के बाद बीजेपी ने ‘वेट एंड वाॅच’ नीति अपनाई है।

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “इंतजार कीजिए। वे लोग (शिवसेना) बहुत कुछ कहते आए है। लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नही करूंगा क्योंकि हम(बीजेपी-शिवसेना) सरकार मे है। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, और अगले कार्यकाल के लिए भी मै आश्वस्त हूं।”

    फडनवीस के बयान से यह साफ हो गया है कि वह महाराष्ट्र में सरकार की स्थिरता को लेकर आश्वस्त है। उनके यह कहने से कि, अगला कार्यकाल भी उनका होगा, साफ है कि राज्य मे सरकारी नीतियाँ पटरी पर हैं।

    मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष सेलकर ने कहा कि, “बीजेपी चुनाव से पहले जनमत के लिए तैयार है, वह स्वयं चुनाव लड़ने का माद्दा रखती है। नुकसान शिवसेना का होगा और यही ज़मीनी सच्चाई है।”

    बीजेपी सूत्रों ने बताया कि 2014 विधानसभा चुनावों मे शिवसेना ने सीट बँटवारे को आधार बनाकर बीजेपी से अलग होने का मन बना लिया था। लेकिन बीजेपी को 280 मे से 122 सीटें मिली जबकि शिवसेना को सिर्फ 63 सीटें मिली थी।

    बीजेपी का यह भी मानना है कि लोकसभा चुनाव मे 48 मे से 18 सीटें शिवसेना को बीजेपी लहर के परिणाम वश मिली थी। बीजेपी को 2014 लोकसभा मे 23 सीटें मिली थी। लेकिन 6 महीने बाद हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने स्वतंत्र चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया।