Fri. Oct 25th, 2024

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में शनिवार को गठित हुई नई सरकार से नाखुश हैं। इससे पहले सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और राकांपा नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

साथ ही राकांपा के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने यह आरोप  भी लगाया है कि पार्टी ने विधायकों से उपस्थिति के लिए हस्ताक्षर लिए थे। जिनका भाजपा-राकांपा गठबंधन सरकार बनाने के लिए दुरुपयोग किया गया। धोखे से उन हस्ताक्षरों को शपथ लेने के लिए इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कि यह धोखे से बनाई गई सरकार है। ये विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी। सारे विधायक हमारे साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *