Sat. Jan 11th, 2025

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, “देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि दोनों नेता महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए पूरे मन से काम करेंगे।”

    गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

    शाह ने ट्वीट किया, “देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।”

     

    उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और राज्य में प्रगति के नए आयाम तय करेगी।”

    इससे पहले भाजपा और राकांपा ने गठबंधन कर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

    उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सरकार बनाने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को ट्वीट करके लिखा कि ” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवन्द्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी को शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

    उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सरकार जनकल्याण के प्रति समर्पित होकर प्रतिबद्घता के साथ कार्य करेगी तथा उन्नति और समृद्घि के नए आयाम स्थापित करेगी।”

    ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में लंबे से समय से चले आ रहे गतिरोध के बाद आखिरकार नई सरकार का गठन हो गया है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही कवायद के बीच बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

    मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में इस बैठक को लेकर खूब चर्चा थी। हालांकि आज अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के शपथ के बाद शरद पावर ने उनसे अपना पड़ला झाड़ लिया है।

    तमिलनाडु मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने दी बधाई

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने शनिवार को देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

    फडणवीस को लिखे एक पत्र में, जिसकी इबारत यहां मीडिया को जारी की गई, पलनीस्वामी ने कहा, “मैं आपको महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई देता हूं। मैं आपके सफल कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *