महाराष्ट्र की नेता व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने गुरुवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं छोड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेतृत्व को चुनौती दी कि वह उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दे। अपने पिता व दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की 70वीं जयंती पर अपने समर्थकों की ताकत दिखाते हुए पंकजा ने अपने गृह जनपद से अपने आलोचकों व पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा।
राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील व दूसरे कई शीर्ष भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पंकजा ने कहा, “मुझे एक चुनाव हारने से कोई परेशानी नहीं है। परिस्थितियां बनाई जा रही हैं कि मैं पार्टी छोड़ दूं। लेकिन मैं पार्टी नहीं छोड़ने जा रही हूं। अगर पार्टी मुझे छोड़ना चाहती है तो वह फैसला ले सकती है।”